संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरानी खोई हुई मार्कशीट कैसे निकाले? | Duplicate Marksheet Process in Hindi

चित्र
दोस्तों आज कि इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी पुरानी खुई हुई मार्कशीट या डिग्री कि डुप्लीकेट कॉपी कैसे निकलवा सकते है । आप की 10th और 12th किसी भी बोर्ड या किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी कोर्स कि डिग्री या मार्कशीट जो अब खो गई है और आप उसको निकलवाना चाहते है तो आप इसको बिल्कुल निकलवा सकता है और इसका आपको पूरा अधिकार है । सबसे पहले तो आपको ये बताता हूं कि हर बोर्ड और यूनिवर्सिटी का डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री प्रमाण पत्र निकलवाने का प्रोसेस होता अलग होता है कुछ स्टेट बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन सुविधा देते है और कुछ नहीं । लेकिन क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते है वो लगभग सेम ही होता है बस थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है । तो सबसे पहले तो आपको बताते है क्या क्या डॉक्यूमेंट आपको डुप्लीकेट डिग्री और मार्कशीट प्रमाण पत्र फॉर्म अप्लाई करने से पहले आपको तैयार करके रखने है और कौन कौन से बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट इश्यू कराने का ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देते है । इस पर हमने फुल डिटेल वीडियो बनाई है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप देख सकते है 👇 👇 👇 👇  https:/...

वसीयत क्या है और कैसे बनवाएं? जानें वसीयत बनाने का आसान तरीका और कानूनी जरूरी बातें.

चित्र
वसीयत क्या है और कैसे बनवाएं? जानें वसीयत बनाने का आसान तरीका और कानूनी जरूरी बातें. दोस्तों आज कि इस वीडियो में आपको बताने वाला हूं वसीयत क्या है और कैसे बनवाएं। वसीयत कब मान्य और एक लीगल वसीयत क्या होती है । क्या वसीयत पर लिखित व्यक्तियों के के नाम संपति ट्रांसफर की जा सकती है । सबसे पहले आपको ये समझना होगा वसीयत क्या होती है और भारत कानून में इसके बारे में क्या है । वसीयत एक कानूनी दस्तावेज़ है, जिसमें कोई व्यक्ति अपनी मौत के बाद अपनी संपत्ति (जमीन, घर, बैंक अकाउंट, गहने आदि) किसे और कैसे देना चाहता है, यह स्पष्ट करता है। इसे Will भी कहा जाता है। वसीयत पर हमने यूट्यूब पर फूल डिटेल वीडियो बनाई है लिंक पर क्लिक करके हमारी वीडियो भी देख सकते है 👇👇 https://youtu.be/xgH_j3NqJGE?si=ZXXvE2sWyEk5Gwal मुख्य बातें: वसीयत केवल तब लागू होती है जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाए। वसीयत लिखने वाला व्यक्ति स्वेच्छा से और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। इसे लिखते समय किसी भी प्रकार का दबाव या धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। वसीयत लिखने वाला 18 साल या उससे ऊपर का होना चाहिए। वसीयत कभी भी बदली जा सकती है, जब त...

मुख्तारनामा (Power of Attorney) से प्रॉपर्टी का बैनामा मान्य है या नहीं? I POA से Property Transfer Valid है या Illegal? I How to sell property through POA

चित्र
  मुख्तारनामा (Power of Attorney) से प्रॉपर्टी का बैनामा मान्य है या नहीं? दोस्तों आज कि इस ब्लॉग में बताने बताने वाले है कि मुख्तारनामे के आधार पर संपति का बैनामा या रजिस्ट्री कि जा सकती और अगर कि जा सकती है तो क्या वो प्रॉपर्टी का बैनामा मान्य है या नहीं? अपने मुख़्तार-ए-आम से बैनामा कराया है या कराना चाहता तो क्या प्रॉपर्ट का बैनामा(Registry )मान्य होगा क्या ये एक लीगल बैनामा होगा ? तो चलिए आपको बताते है कि कब मुख्तार आम से बैनामा वैलिड है और कब नहीं ? दोस्तों आज से कई साल पहले बड़े पैमाने पर तहसील में ज़मीन जायज़ाद खरीदने और बेचने में वकीलों। द्वारा इकरारनामा और मुख्तारनामा किया गया था । ये इसलिए किए जाते थे क्योंकि उस समय बैनामा कराने में 2 या 3 महीने समय लगता था और कभी कभी बैनामा लटक भी जाता था ।  सबसे  पहले आपको ये समझना होगा कि मुख्तारनामा होता क्या है और इसका क्या मतलब है मुख्तारनामा (Power of Attorney / POA).  एक कानूनी दस्तावेज़ है जिसके द्वारा कोई संपत्ति मालिक अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति ये को यह अधिकार देता है कि वह उसकी ओर से उसके द्वारा लिखित संपति से ...

2014 से पहले का PF का पैसा कैसे निकलें? I How to withdraw PF before 2014? I पुराना PF का पैसा कैसे निकले ?

चित्र
2014 से पहले का PF का पैसा कैसे निकलें आज के इस ब्लॉग में आपको बताने कि आपने 2014 से पहले किसी कंपनी में काम किया था  और आपने  वो जॉब छोड़ दी है है और कहीं पर भी जॉब नहीं कर रहे हैं। लेकिन अगर आप PF में जमा राशि निकलना चाहते है । तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं । अगर आपने 10 साल कम समय लिए जॉब कि थी तो PF का टोटल पैसा विथ पेंशन भी निकाल सकते हैं। और अगर 10 साल से कम काम किया था तो पूरा पैसा निकाल सकते है । अगर आपकी उम्र 58 से ऊपर है तो बिना कंडीशन के सारा पैसा निकाल सकते है विथ पेंशन. देखिए सबसे पहले कुछ बातें क्लियर कर देता हूं कि 2014 से पहले UAN नंबर नहीं हुआ करता था सिर्फ PF नंबर हुआ करता था 2014 EPFO ने ऑनलाइन सर्विसेज के लिए UAN नंबर लॉन्च किया था । दूसरी बात ये भी है कि अगर आपके PF अकाउंट में तीन साल तक कोई लेन देन नहीं होता है तो आपका PF खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है ।  अब सवाल ये उठता है क्या ऑनलाइन EPFO पोर्टल पर PF क्लेम फॉर्म फॉर्म सबमिट करके PF का पैसा निकाल जा सकता है ? इन दो बातों से ये बात साफ हो जाती है कि अगर आपका इतना PF खाता है तो उसका UAN नंबर हो...