2014 से पहले का PF का पैसा कैसे निकलें? I How to withdraw PF before 2014? I पुराना PF का पैसा कैसे निकले ?

2014 से पहले का PF का पैसा कैसे निकलें

आज के इस ब्लॉग में आपको बताने कि आपने 2014 से पहले किसी कंपनी में काम किया था  और आपने  वो जॉब छोड़ दी है है और कहीं पर भी जॉब नहीं कर रहे हैं।

लेकिन अगर आप PF में जमा राशि निकलना चाहते है । तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं ।


अगर आपने 10 साल कम समय लिए जॉब कि थी तो PF का टोटल पैसा विथ पेंशन भी निकाल सकते हैं। और अगर 10 साल से कम काम किया था तो पूरा पैसा निकाल सकते है ।


अगर आपकी उम्र 58 से ऊपर है तो बिना कंडीशन के सारा पैसा निकाल सकते है विथ पेंशन.


देखिए सबसे पहले कुछ बातें क्लियर कर देता हूं कि 2014 से पहले UAN नंबर नहीं हुआ करता था सिर्फ PF नंबर हुआ करता था 2014 EPFO ने ऑनलाइन सर्विसेज के लिए UAN नंबर लॉन्च किया था । दूसरी बात ये भी है कि अगर आपके PF अकाउंट में तीन साल तक कोई लेन देन नहीं होता है तो आपका PF खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है । 






अब सवाल ये उठता है क्या ऑनलाइन EPFO पोर्टल पर PF क्लेम फॉर्म फॉर्म सबमिट करके PF का पैसा निकाल जा सकता है ?


इन दो बातों से ये बात साफ हो जाती है कि अगर आपका इतना PF खाता है तो उसका UAN नंबर होगा ही नहीं और PF अकाउंट inactive हो गया होगा । जब UAN नम्बर ही नहीं है तो ऑनलाइन PF निकलना पॉसिबल ही नहीं है ।



ऑफलाइन के माध्यम से PF का पूरा पैसा  निकाल सकते हैं तो चलिए इसका पूरा प्रोसेस बताते है । स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस आपको बताता हूं।


1. सबसे पहले आपको अपना PF नंबर या मेंबर ID, कंपनी का नाम DOJ और DOE के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी ।


2. आप जिस कंपनी में काम करते थे उसका PF रिकॉर्ड किस EPFO ऑफिस में बात वो EPFO ऑफिस आपको पता करना होगा । इस पर हमने वीडियो बनाई है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप देख सकते है ।


3. अगर आपके के पास PF नंबर, DOJ और DOE नहीं तो अपने कंपनी के HR या किसी भी संबंधित डिपार्टमेंट को ईमेल लिख सकते और ये सब डिटेल पूछ सकते है या फिर डायरेक्ट ऑफिस भी जा सकते है । ईमेल कैसे लिखना है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप जाकर देख सकते है ।



4. आपको EPFO पोर्टल पर Composite Claim Form ( Non- Aadhar) डाउनलोड करना होगा । डिस्क्रिप्शन पर लिंक आप डाउनलोड कर सकते है ।


Composite Claim Form (Non-Aadhar )

कैसे भरना है इस पर हमने फुल प्रोसेस वीडियो बनाई है है आप देख सकते नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारी फुल प्रोसेस वीडियो देख सकते है ।👇👇👇


https://youtu.be/E46481tR1Kc?si=UGRMqia-oy97U-dq



Composite Claim Form (Non-Aadhaar) – Email Format

अगर आप Composite Claim Form (Non-Aadhaar) E-mail के माध्यम से Employer से अप्रूव्ड कराना चाहते है तो कुछ इस तरह कर सकते है ।


✉️ English Email Format


Subject: Request for Signature & Seal on Composite Claim Form (Non-Aadhaar)


Email Body:


Dear [HR’s Name],

I am submitting my Composite Claim Form (Non-Aadhaar) for necessary verification. Kindly find the attached form for your reference. I request you to please sign and affix the company seal on the required pages and return the scanned copy at the earliest.


Your support in this matter will be highly appreciated.


Thank you,


Best Regards,

[Your Full Name]

[Employee ID]

[Department/Designation]

[Contact Number]


📎 Attachment: Composite Claim Form (Non-Aadhaar).pdf



---


✉️ हिंदी ईमेल प्रारूप


विषय (Subject): Composite Claim Form (Non-Aadhaar) पर हस्ताक्षर एवं मोहर लगाने हेतु अनुरोध


ईमेल बॉडी:


माननीय [HR का नाम],


सादर निवेदन है कि मैंने अपना Composite Claim Form (Non-Aadhaar) संलग्न किया है। कृपया इस फ़ॉर्म पर आवश्यकतानुसार हस्ताक्षर एवं कंपनी की मोहर लगाकर मुझे वापस प्रेषित करने का कष्ट करें।


आपके सहयोग के लिए मैं आभारी रहूँगा।


धन्यवाद,


सधन्यवाद,

[आपका पूरा नाम]

[Employee ID]

[विभाग/पदनाम]

[संपर्क नंबर]


📎 संलग्नक (Attachment): Composite Claim Form (Non-Aadhaar).pdf




जिस कंपनी में आप काम करते थे वो कंपनी आप बंद हो गई है तो उसका PF का पैसा कैसे निकलेगा ?


इसकी फुल डिटेल वीडियो हमने Part 2 में बनाई है । डिस्क्रिप्शन में लिंक है आप देख सकते है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

तलपट (Trial Balance) क्या है ?

जर्नल एंट्री में डेबिट क्रेडिट करने के नियम(Rules of Journalising)