पुरानी खोई हुई मार्कशीट कैसे निकाले? | Duplicate Marksheet Process in Hindi
दोस्तों आज कि इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी पुरानी खुई हुई मार्कशीट या डिग्री कि डुप्लीकेट कॉपी कैसे निकलवा सकते है । आप की 10th और 12th किसी भी बोर्ड या किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी कोर्स कि डिग्री या मार्कशीट जो अब खो गई है और आप उसको निकलवाना चाहते है तो आप इसको बिल्कुल निकलवा सकता है और इसका आपको पूरा अधिकार है ।
सबसे पहले तो आपको ये बताता हूं कि हर बोर्ड और यूनिवर्सिटी का डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री प्रमाण पत्र निकलवाने का प्रोसेस होता अलग होता है कुछ स्टेट बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन सुविधा देते है और कुछ नहीं । लेकिन क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते है वो लगभग सेम ही होता है बस थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है । तो सबसे पहले तो आपको बताते है क्या क्या डॉक्यूमेंट आपको डुप्लीकेट डिग्री और मार्कशीट प्रमाण पत्र फॉर्म अप्लाई करने से पहले आपको तैयार करके रखने है और कौन कौन से बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट इश्यू कराने का ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देते है ।
इस पर हमने फुल डिटेल वीडियो बनाई है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप देख सकते है 👇 👇 👇 👇
https://youtu.be/tLjj4V5Damc?si=lRq0Pz5ipoTdt-jS
ये कुछ डॉक्यूमेंट आपको जिनकी आपको ज़रूरत पड़ सकती है ।
1.Application Form /आवेदन पत्र
बोर्ड/यूनिवर्सिटी ने ये फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भर वा सकते है जिसमें आपकी सारी डिटेल फिल करनी होगी जैसे नाम , पिता का नाम , माता का नाम , ऐड्रेस, पासिंग डिटेल्स आदि। फॉर्म का फॉर्मेट और कॉलम हर बोर्ड और यूनिवर्सिटी का अलग हो सकता है ।
2.Identity Proof (KYC Documents)
Aadhaar Card
PAN Card / Voter ID / Passport
3.FIR / Police Report (Lost Certificate)
अगर मार्कशीट खो गई है तो आपको अपने नज़दीकी थाने में लिखित सूचना देनी होगी और साथ में एक affidavit भी ले जाना होगा ये देख वो आपकी लिखित पत्र में थाने की मोहर लगाकर तथा GD नंबर डाल कर दे देंगे । शिकायत पत्र कैसे लिखना है इस पर हमने ब्लॉग लिखा है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप देख सकते है ।
4.Affidavit (शपथ पत्र)
एक नोटरी शपथ पत्र आपको वकील से बनवाना होगा जो जिसमें लिखा होगा कि मार्कशीट और डिग्री प्रमाण कहीं खो गए है उनकी डिटेल जैसे कि रोल नंबर एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा ।
2 शपथ आपको बनवाने होंगे एक थाने में जमा होगा और एक फॉर्म के साथ ।
5.Passport Size Photograph
कुछ बोर्ड यूनिवर्सिटी फॉर्म के साथ फोटो मांगते है कुछ नहीं जरूरत पड़ने पर आप लगा सकते है ।
6. पुराने दस्तावेज (Old Details ka Proof)
अगर आपके पास कोई पुराना प्रूफ है जैसे एडमिट कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट तो आप लगा सकते है अगर आपके पास नहीं है तो ज़रूरी नहीं लेकिन है तो ज़रूर लगाएं।
Admit Card / Previous Class Marksheet / Provisional Certificate (agar available ho).
7. शुल्क भुगतान रसीद (Fees Payment Proof)
डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री इश्यू करने कि हर बोर्ड और यूनिवर्सिटी की फीस लगती है अगर ऑनलाइन भरा जा रहा है तो फॉर्म ऑनलाइन कर जाती अगर ऑफलाइन है तो संबंधित विभाग से रसीद कट ती है जो साथ में लगानी होती है ।
Duplicate issue karne ki fees lagti hai (har board/university apni alag fees rakhti hai).
8.समाचार पत्र (Newspaper Ad )
कुछ यूनिवर्सिटी और बोर्ड पर न्यूज पेपर में लॉस्ट और फाउंड का पब्लिश कराने के बाद उसकी कटिंग मांग थे है । अब आप सोचेंगे ये बहुत मुश्किल है ? बिलकुल नहीं इसमें सिर्फ 500 या हजार का खर्चा आएगा आपको कोई सा भी अखबार जैसे दैनिक जागरण, अमर उजाला , हिंदुस्तान या कोई भी न्यूज पेपर पर निकलवा सकते है । इसके लिए आप इनके कस्टमर केयर नंबर नेट से निकाल कर बात करेंगे वो आपको लोकल एडिटर का नंबर दे देंगे वो आपने एफिडेविट या FIR देख कर छोटा सा ऐड पब्लिश कर देंगे । पर हर जगह न्यूज पेपर कटिंग जरूरी नहीं होती है कुछ विश्विद्यालय पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कर देते है इश्यू।
9. स्कूल/कॉलेज सत्यापन पत्र (School/College Verification Letter)
कभी कभी बोर्ड यूनिवर्सिटी जिस स्कूल या कॉलेज से आपने परीक्षा पास की उसका वेरीफिकेशन मांगते है लेकिन कुछ नहीं मांगते है ।
👉 Summary:
डुप्लिकेट मार्कशीट/डिग्री निकलवाने के लिए आमतौर पर आपको FIR या General Diary, शपथ पत्र (Affidavit), पहचान-पत्र (Aadhaar/Driving Licence आदि), पुराने विवरण (जैसे रोल नंबर/एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र) और फीस जमा करने की रसीद जमा करनी पड़ती है। हर बोर्ड/विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रक्रिया के सटीक निर्देश और संबंधित आवेदन फ़ॉर्म उपलब्ध होते हैं — इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी संबंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय की वेबसाइट ज़रूर चेक कर लें।
Major Boards / Universities जहां ऑनलाइन सुविधा दी जाती है
1. CBSE (Central Board of Secondary Education)
✅डुप्लीकेट मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
https://www.cbse.gov.in
https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx
✅Required: Online फॉर्म फिल करना, फीस का पेमेंट करना और Documents स्कैन करके अपलोड करना ।
2. NIOS (National Institute of Open Schooling)
✅Online फॉर्म फिल करना, फीस का पेमेंट करना और Documents स्कैन करके अपलोड करना ।
Website: https://nios.ac.in.
✅स्टेट बोर्ड (State Boards)
1.UP Board
UP Board की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते है (अंकपत्र / प्रमाणपत्र के विवरणों में संशोधन, उनकी मूल / द्वितीय प्रतिलिपि लेने, एवं परीक्षाफल की त्रुटियों के संशोधन एवं किसी प्रकार की शिकायत आदि के लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल )
https://samadhan.upmsp.edu.in/
2.Maharashtra Board –
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट पोर्टल है
https://boardmarksheet.maharashtra.gov.in/emarksheet/
3.Bihar Board –
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट पोर्टल है
https://secondary.biharboardonline.com/
4.Rajasthan Board (RBSE) –
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट पोर्टल है
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
FIR / GD आवेदन पत्र
पुलिस को ऐसे लिखें ।👇👇👇
सेवा में,
थाना प्रभारी,
[थाने का नाम]
[जिला/शहर का नाम]
विषय: मार्कशीट खोने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरी [कक्षा/कोर्स का नाम] की मार्कशीट दिनांक [dd/mm/yyyy] को लगभग [समय: सुबह/दोपहर/शाम, hh:mm बजे के आसपास] रास्ते में कहीं गिरकर खो गई है।
मैं [कहाँ से] से [कहाँ तक] जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में यह मार्कशीट गुम हो गई। मैंने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक नहीं मिल पाई है। यह दस्तावेज़ मेरे शैक्षणिक कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मेरे विवरण:
नाम: ____________
पिता/माता का नाम: ____________
पूरा पता: ____________
मोबाइल नंबर: ____________
बोर्ड/यूनिवर्सिटी का नाम: ____________
कक्षा/कोर्स व रोल/एनरोलमेंट नंबर: ____________
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस घटना के संबंध में General Diary / FIR दर्ज करने की कृपा करें तथा उसकी प्रति मुझे उपलब्ध कराएँ, ताकि मैं Duplicate Marksheet के लिए संबंधित बोर्ड/यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकूँ।
भवदीय,
[आपका नाम]
[हस्ताक्षर]
[तारीख़]
👉 Summary:
डुप्लिकेट मार्कशीट/डिग्री निकलवाने के लिए आमतौर पर आपको FIR या General Diary, शपथ पत्र (Affidavit), पहचान-पत्र (Aadhaar/Driving Licence आदि), पुराने विवरण (जैसे रोल नंबर/एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र) और फीस जमा करने की रसीद जमा करनी पड़ती है। हर बोर्ड/विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रक्रिया के सटीक निर्देश और
संबंधित आवेदन फ़ॉर्म उपलब्ध होते हैं — इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी संबंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय की वेबसाइट ज़रूर चेक कर लें।
📌 अस्वीकरण (Disclaimer)
यह ब्लॉग केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।
इसमें दी गई सामग्री किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह नहीं है।
यह किसी भी पेशेवर सलाह का विकल्प नहीं है।
👉 किसी भी कदम या निर्णय लेने से पहले, कृपया योग्य विशेषज्ञ/पेशेवर से परामर्श करें।
👉 इस ब्लॉग में दी गई जानकारी के आधार पर लिए गए निर्णय या परिणामों के लिए लेखक/प्रकाशक जिम्मेदार नहीं
होगा।
duplicate marksheet, lost marksheet, पुरानी मार्कशीट कैसे निकालें, duplicate marksheet kaise nikale, marksheet duplicate online, खोई हुई मार्कशीट process, affidavit for lost marksheet, duplicate marksheet fees, CBSE duplicate marksheet, UP Board duplicate marksheet, Bihar Board marksheet duplicate, university duplicate degree certificate, duplicate transcript apply, खोई हुई marksheet FIR, duplicate migration certificate, reissue old marksheet
#DuplicateMarksheet #LostMarksheet #MarksheetProcess #MarksheetOnline #MarksheetDuplicate #DuplicateCertificate #CBSE #UPBoard #BiharBoard #UniversityCertificate #LostCertificate #DuplicateDegree #ApplyOnline #EducationGuide #HindiBlog
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें