डेबिट क्रेडिट क्या है?

 डेबिट क्रेडिट क्या है?

अकाउंटिंग में बिना डेबिट क्रेडिट के कोई भी लेन-देन पूरा नहीं हो सकता है। कोई भी लेन-देन चाहे माल क्रय या विक्रय का (sales & Purchase) या फिर धन(Money) का प्रत्येक लेन - देन से दो पक्ष प्रभावित होते है एक पाने वाला और दूसरा देने वाला अर्थात एक डेबिट तथा दूसरा क्रेडिट।


डेबिट का अर्थ
डेबिट लेटिन भाषा के शब्द डेबिटम (Debitum) शब्द से बना है जिसका मतलब है उनसे देय ( due from them) है। जर्नल एंट्री करते में डेबिट को (Dr) से प्रदर्शित किया जाता है ।

क्रेडिट का अर्थ
यह शब्द भी लेटिन भाषा के शब्द क्रेडर (Creder) से बना है जिसका मतलब है उसको देय (Due to them) जर्नल एंट्री करते समय क्रेडिट को (Cr) से प्रदर्शित किया जाता है ।

हमने डेबिट और क्रेडिट का मतलब तो समझ लिया अब सवाल ये उठता है किसको डेबिट किया जाए और किसको क्रेडिट इसको समझने के लिए आपको हमारा अगला ब्लॉग नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तलपट (Trial Balance) क्या है ?

पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

जर्नल एंट्री में डेबिट क्रेडिट करने के नियम(Rules of Journalising)